
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। राहत की बात यह रही कि अब तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्रि 2.44 बजे यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था और यह धरती की सतह से लगभग 110 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ। इसके निर्देशांक 38.26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 73.42 डिग्री पूर्वी देशांतर दर्ज किए गए हैं।
भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में महसूस किए गए। कश्मीर के गांदरबल जिले के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों ने बताया कि रसोई के बर्तनों की खड़खड़ाहट से उनकी नींद खुली, जिसके बाद उन्हें भूकंप का एहसास हुआ।


