Breaking Newsदिल्लीराज्य
बांग्लादेश में भूकंप के झटके, बंगाल में भी डोली धरती

ढाका/कोलकाता। बांग्लादेश में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण एजेंसी (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी क्षेत्र के पास स्थित था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश भारत के पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए।
कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया और उत्तर 24 परगना जिलों में लोगों ने जमीन हिलने का एहसास किया, जिसके बाद कई लोग एहतियात के तौर पर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने झटके महसूस होने की पुष्टि की।


