छत्तीसगढ़राज्य

जनवरी में इतने दिनों के लिए रद्द रहेंगीं दुर्ग-ऊधमपुर व बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

रायपुर। रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग व अन्य संरक्षा संबंधित कार्य के लिए पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इसके चलते 8 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, 10 जनवरी को ऊधमपुर से चलने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 7 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस और 9 जनवरी को ऊधमपुर से चलने वाली 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसके अलावा चक्रधरपुर एवं राँची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में ब्लॉक लेकर कई कार्य किया जाएगा। इस दौरान 4, 6 से 15 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 5, 7 से 16 जनवरी तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाडियाँ
8 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी ।

11 जनवरी को मालदा डाऊन से चलने वाली 13425 मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।

7 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button