छत्तीसगढ़राज्य

शराबी पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में दफनाया, गांव में सनसनी

जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शराबी युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों के शवों को गांव के पास बहने वाली उतियाल नदी में दफना दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना साजबहार गांव की बताई जा रही है, जहां यह पूरा मामला सामने आया। हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी ने शराब के नशे में खुद ही इस जघन्य अपराध का खुलासा गांव के कुछ लोगों के सामने कर दिया। आरोपी की बात सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी तपकरा पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक छानबीन में यह पुष्टि हुई कि आरोपी युवक ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद शवों को नदी में दफनाया है। पुलिस की टीम अब शवों को नदी से बरामद करने में जुटी हुई है, साथ ही आरोपी की तलाश भी तेजी से जारी है।

ग्रामीणों में भय और आक्रोश:
इस भयावह घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी शराब पीकर झगड़ा करता था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इस हद तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button