
दिल्ली की एक अदालत ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में अहम भूमिका निभाने वाले आरोपी आमिर राशिद अली को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। आमिर, ब्लास्ट से जुड़े मुख्य आरोपी और कार ड्राइवर उमर मोहम्मद उर्फ उमर उर नबी का सहयोगी बताया जा रहा है। उसे एनआईए ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
सोमवार को एनआईए ने आमिर को अदालत में पेश कर उसकी कस्टडी की मांग की, जिसके बाद अदालत ने एनआईए को 10 दिन की कस्टडी प्रदान की। एजेंसी का मानना है कि आमिर से पूछताछ के दौरान आतंकी साजिश से जुड़ी कई अहम कड़ियां सामने आ सकती हैं।

