
नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अग्नि-प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। खास बात यह है कि इस बार मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से दागा गया, जो इस तरह का अपना पहला परीक्षण है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परीक्षण की जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से दी और परीक्षण का वीडियो भी साझा किया। उन्होंने बताया कि यह लॉन्चर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो बिना किसी पूर्व तैयारी के भारत के रेल नेटवर्क पर कहीं भी चलने की क्षमता रखता है। इससे मिसाइल की गतिशीलता, कम विजिबिलिटी और तेज प्रतिक्रिया समय जैसी सामरिक क्षमताएं काफी बढ़ जाती हैं।
इस सफलता से भारत की न्युक्लियर डिटरेंस क्षमता और भी मजबूत हुई है, और यह देश की रणनीतिक आत्मनिर्भरता को एक नया आयाम देता है।