
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने आज शाम बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए न केवल तीन जिले के कलेक्टरों को बदल दिया बल्कि जनसंपर्क में भी बड़ा बदलाव किया। जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की जगह डॉ0 रवि मित्तल को नया आयुक्त बनाया गया है।
रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में पोस्टेड थे। रवि साफ्ट स्पोकन, बैलेंस और रिजल्ट देने वाले आईएएस माने जाते हैं।
उन्हें कांग्रेस शासन काल में जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। मगर निर्विवाद छबि के होने की वजह से नई सरकार बनने के बाद भी उन्हें वहां कंटिन्यू करना बेहतर समझा गया। चूकि जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है, इसलिए रवि मित्तल की वर्किंग से वे वाकिफ थे।