डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, गौशाला की राशि होगी दोगुनी
डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, गौशाला की राशि होगी दोगुनी
झाबुआ-बोलासा। जिले की ग्राम पंचायत पिठड़ी के अंबापाडा में 2 मई से 8 मई तक श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन संपन्न हुआ। बुधवार के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस बीच में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 2.32 पर हेलीकॉप्टर से कथा स्थल पहुंचे। हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया। श्रीमद् भागवत कथा वाचन कर रहे पंडित कमल किशोरजी नगर का स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस समय में हर जगह भागवत कथा होना चाहिए। मैं गुरुदेव के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए क्षमा चाहता हूं कि कथा के बीच में उपस्थित हुआ हूं। अतः में गुरुदेव से एक क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में समस्त गौशालाओं की राशि को दुगना की जाएगा जिससे गौ माता का संरक्षण हो सके सभी देवता शरीर धारण कर पृथ्वी पर अवतीर्ण हुए। ठीक उसी तरह आज हमारे बीच गुरुदेव देवताओं के रूप में पधारे है।