
बिलासपुर। कल रात्रि करीब 22.10 बजे मगरपारा चौक सिविल लाईन के पास अनावेदक सुजल मिरी निवासी तखतपुर के द्वारा उक्त वाहन में डीजे सिस्टम लगाकर तेज ध्वनि से आदेश,निर्देशो का उल्लंघन कर संचालन करने पर जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया हैं।
नाम डी.जे.संचालक व जप्त मशरूका
1- सुजल मिरी पिता लक्ष्मी प्रसाद मिरी उम्र 28 साल साकिन बडी बाजार तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
जप्त समाग्री :-
01 माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएच 0809 जिसमे डीजे सांउड सिस्टम लगा हुआ हैं।