Breaking Newsछत्तीसगढ़देशधर्म

देश में एक बार फिर से मनाया गया दिवाली, श्रीराम नाम की जयकारे से गूंजने लगी अयोध्या और हर तरफ लहराए रामनामी झंडे…

दिन चढ़ते ही बाजारों, मंदिरों व आवासीय इलाकों में लगी स्क्रीन पर देशवासियों ने अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लाइव देखा।

रायपुर: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा भारतवर्ष राममय हो गया। सोमवार को सजावट हर तरफ नजर आई, सड़कों व गलियों में दिन भर राम नाम के झंडे लहराते रहे। मंदिरों में सुबह से रामनाम की धुन गूंजने लगी। दिन चढ़ते ही बाजारों, मंदिरों व आवासीय इलाकों में लगी स्क्रीन पर देशवासियों ने अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लाइव देखा। अंधेरा होने से पहले ही पूरा देश दिवाली की तरह की जगमगाने लगा।

राममय रहा पूरा देश-
देशवासियों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अपने-अपने अंदाज में मनाया। लोगों ने अपने इलाके की सजावट कर रखी थी और सभी बाजारें भी सजी थीं। कई जगह पर धूप बत्ती जलाकर पूजा की गई। कॉलोनियों में महिलाओं ने कलश यात्राएं निकाली। शोभायात्राओं के साथ बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक साथ-साथ चलते दिखे। दिन भर की सजावट शाम दीपों की रोशनी में और भी खूबसूरत दिख रही थी। बाजारों, कालोनियों से लेकर घरों तक में लोगों ने दीप जलाएं।

दीपोत्सव से जगमग हुई राजधानी- 
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ जगमगा उठी। लोगों ने अपने घरों में दीप तो जलाए ही साथ ही बड़े-बड़े ग्राउंड में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कई कॉलोनी, मोहल्लों, बस्ती हो शहर कस्बों सभी जगहों में भगवन राम की झांकियां निकाली गईं। शाम ढलते ही जगह-जगह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button