एंटरटेनमेंट

इन सितारों की भी पहले उड़ चुकी हैं तलाक की अफवाह

इन सितारों की भी पहले उड़ चुकी हैं तलाक की अफवाह

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक पिछले काफी समय से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी तक दोनों की तरफ से इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ सभी फोटोज भी हटा दी थी, जिसके बाद इस खबर ने और भी जोर पकड़ लिया। लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने इन फोटोज को फिर से अपनी फीड में री-स्टोर कर लिया है।
नताशा स्टेनकोविक ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए, हार्दिक पांड्या के साथ अपने तलाक की खबरों पर रोक लगा दी है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे हैं। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेबी पिंक कलर के पांडा वाले कपड़े पहने डाॅग की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, Baby Rover Pand(Y)a।

इस समय दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन पहले कई बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ चुकी हैं। कपल ने कभी भी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन बाद में दोनों के साथ स्पॉट होने पर इन खबरों पर विराम लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button