छत्तीसगढ़राज्य

त्यौहारी सीजन में होटलों और दुकानों में गंदगी, 40 हजार का जुर्माना

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त त्यौहारी सीजन में गंदगी से सबंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में निगम जोन 4 स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चद्राकर, जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन कुमार ताडी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय स्वच्छता निरीक्षक गिरीजेश तिवारी की उपस्थिति में त्यौहारी सीजन के दौरान गंदगी की शिकायतो की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने राजधानी शहर के शास्त्री बाजार, गोलबाजार, बैजनाथपारा की विभिन्न होटलो दुकानो की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्राप्त जनशिकायत सही मिली एवं गंदगी फैलाया जाना पाया गया। त्यौहारी सीजन में सकामक रोगो की कारगर रोकथाम हेतु निरंतर जारी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनशिकायते सही मिलने पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर नूरजहां एवं कुकर बिरयानी सेंटर में सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यवाही की गई है। जिसमे अल्का रेस्टोरेंट पर 10000, न्यू स्टार कैटर्स 3000 एमडी मीट शॉप पर 3000 अशर्फी चिकन पर 5000 बिरला आपस पेट पर 2000 रुपया, केएमसी चाइनीज पर 2500, नूरजहां में 10000 एवं कुकुर बिरयानी सेन्टर पर 4000 रूपए की संबंधित संचालको को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए ई चालान कार्यवाही की गई। कुल मिलाकर विभिन्न 8 दुकानो होटलो पर 39500 रुपए की ई चालान कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button