धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर भव्य सेलिब्रेशन की तैयारी, खंडाला फार्महाउस फैंस के लिए खुलेगा

एक्टर धर्मेंद्र भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके आने वाले 90वें बर्थ एनिवर्सरी को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. धर्मेंद्र के निधन के बाद ये उनका पहले जन्मदिन होने वाला है. उनके 90वें जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए देओल फैमिली इस साल एक भव्य सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वें बर्थ एनिवर्सरी उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर सेलिब्रेटि किया जाएगा. इस जश्न में सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र के फैंस को भी शामिल करने वाले हैं. फार्महाउस में परिवार के सदस्यों के साथ उनकी विरासत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके दोनों बेटे सेलिब्रेट करने वाले है.
एक्टर धर्मेंद्र के 90वें बर्थ एनिवर्सरी का आयोजन उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगा. इस दिन को खास बनाने के लिए फैंस को भी शामिल किया जाएगा. इस दिन फार्महाउस के दरवाजे फैंस के लिए खुलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक देओल परिवार ने इस पर विचार किया है कि कई फैंस चाहते थे कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले.


