
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आखिरकार विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। महाराष्ट्र की राजधानी में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही समय बाकी है। वहीं मुख्यमंत्री पद और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आजाद मैदान में बने मंच पर पहुंच गए हैं।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची।