बिलासपुर। राज्य शासन द्वारा नशे के विरूद्ध की गई कार्यवाही में जप्त मादक पदार्थों को नष्ट करने हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के अध्यक्ष रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जप्तशुदा नशीले पदार्थों को नष्ट करने का निर्णय लिया गया एवं समिति के सदस्य राजेन्द्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक, नवनीत तिवारी सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर तथा क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर के साथ मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में सृजन स्टील प्रायवेट लिमिटेड सिलपहरी बिलासपुर (छ.ग.) के भटठी में पंचान की उपस्थिति में विभिन्न कार्यवाहियों में भारी मात्रा में जप्त किये मादक द्रव्य – 1. गांजा- 216.988 किग्रा, 2. ब्राउन शुगर- 26 ग्राम, 3. टेबलेट कैप्सूल- 554 नग, 4. नशीली इजेक्शन एंपुल- 645 नग एवं 5. सिरप-556 नग को जलाकर एवं रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध मुहीम चलाकर लगातार कार्यवाहियॉं की जा रही हैं एवं नशे की सामग्री उलब्ध कराने वाले स्त्रोतों के मूल तक जाकर नशे के सौदागरों को बेनकाब कर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में कई वर्षों से लिप्त अपराधियों की अर्जित संपत्ति का पर्दाफाश कर संपत्ति जप्त कर नशे को समूल नष्ट करने हेतु बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।