राजधानी में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप बढ़ा दिया है। शनिवार को दोपहर में धूप खिलने के बाद भी कोहरे से राहत नहीं मिली। लेकिन, धूप ने कोहरे की हल्की परत को हटा दिया। ऐसे में सुबह नौ बजे तक अलग-अलग इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो पालम एयरपोर्ट में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही। ऐसे में यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा रहा। सफदरजंग में सुबह नौ बजे के करीब दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। जबकि, पालम केंद्र में इस दौरान दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को घने से घना कोहरा छाया रहेगा। कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रीय होने से सोमवार को बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहेंगे। इसके बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी। ऐसे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास पहुंच सकता है।