
रायपुर। प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। मंगलवार से बुधवार के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा देखा जा सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सुबह और देर रात ठंड व कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा। राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
रायपुर में आद्रता का स्तर सुबह 68 प्रतिशत और शाम 56 प्रतिशत दर्ज किया गया। राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया।


