कोरबा। जिले में इस बार डेंगू ने ऐसा कहर ढाया है कि अब तक बुखार से पीड़ित 9 हजार 314 मरीजों की टेस्ट में 17 प्रतिशत अर्थात 1577 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। पहली बार डेंगू के प्रकोप का दायरा शहर के चिन्हित क्षेत्र एसईसीएल कॉलोनी से बढ़कर शहर के रिहायशी कॉलोनी व उपनगरीय क्षेत्रों तक फैल गया। जिससे बारिश की विदाई के बाद भी आए दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
शुक्रवार को बुखार के लक्षण होने पर जिले में 145 मरीजों की जांच की गई जिसमें से रैपिड टेस्ट में 29 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले। इस तरह 50 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं। हालांकि उनमें से 18 मरीज ही अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती हैं। इसमें से 5 मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल, 7 मरीज बालको अस्पताल व 6 मरीज कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। राहत की बात है कि जिले में डेंगू का स्ट्रेन कमजोर है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले में डेंगू से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं होना बताया है।