
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकरे स्थानोंमें सेप्टिक टैंक एवं मेन होल की सफाई अब रोबोट मशीन के माध्यम से करवाने की तैयारी की जा रही है. आज मठपुरैना में सेप्टिक टेंक एवं मेन होल की सफाई करवाकर रोबोट मशीन के कार्य का डेमो किया गया. इस दौरान नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं रोबोट मशीन सफाई योजना के सम्बंधित नोडल अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी उपस्थित थे.नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि अगले दो – तीन दिन विभिन्न स्थानों में संकरे स्थानों पर सेप्टिक टेंक एवं मेन होल की सफाई का कार्य रोबोट मशीन के माध्यम से करवाया जाकर कार्य का परीक्षण किया जायेगा. इसके पश्चात रोबोट मशीन की सहायता से संकरे स्थानों पर सेप्टिक टेंक एवं मेन होल की सफाई करवाने का कार्य किया जायेगा. जिन स्थानों पर सक्शन मशीन से सीवर लाईन सफाई करवाने में संकरे स्थान के चलते व्यवहारिक कठिनाई आती है. उन संकरे स्थानों पर रोबोट की सहायता से सीवर लाइनों को तेजी से सुव्यवस्थित तौर पर सफाई करवाई जा सकेगी.