Hindi newsPoliticsछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्य

श्रीलंका और फिलीपीन्स के डेलीगेशन ने देखी मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया…

भोपाल: लोकसभा निर्वाचन-2024 की सभी प्रक्रियाओं को देखने एवं उससे जुड़े विभिन्न चरणों को समझने श्रीलंका और फिलीपीन्स का 11 सदस्यीय डेलीगेशन भोपाल आया हुआ है। इस इन्टरनेशनल डेलीगेशन ने 6 मई को सुबह भोपाल में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया को देखा और उसकी सिलसिलेवार जानकारी ली। इस दौरान डेलीगेशन के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल को कलेक्टर श्री सिंह एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की चरणवार विस्तृत जानकारी दी गयी। इवीएम, वीवीपैट, मतदान दल गठन, मतदान सामग्री वितरण, मॉनिटरिंग, सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सहित निर्वाचन संबंधी अन्य प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विभिन्न प्रश्न पूछे गये, जिनका कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समाधान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल ने सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों से रूबरू होकर चर्चा की एवं प्रक्रिया संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य-

इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के ‘कमीशन ऑन इलेक्शन्स’ की एसोसिएट कमिश्नर सुश्री सोकोर्रो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सुश्री सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट सुश्री लेसली एन सी. कॉनक्विला तथा श्रीलंका के ‘प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स’ के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेम्बर श्री सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर श्री अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर श्री अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर सुश्री निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर श्री विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर श्री एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री श्री माधवा देवासुरेन्द्र भोपाल आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button