मनोरंजन
हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला

प्रयागराज के महाकुंभ नगर में रविवार रात एक शिविर पर हमलावरों ने हमला किया, जिसमें किन्नर जगदगुरु हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावरों ने उनके शिविर को घेर लिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हमलावरों का किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से संबंध होने की आशंका है।
ममता कुलकर्णी को लेकर खड़े किए थे सवाल
इस हमले से पहले हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े के निर्णयों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने विशेष रूप से फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर उपत्ति जताई थी। उन्होंने ममता कुलकर्णी के विवादास्पद अतीत का जिक्र करते हुए अखाड़े के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।