रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा -निर्देश अनुरूप संचालित लोकहितेषी छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत बीएसयुपी जरवाय में एमएमयू 2 दाई दीदी क्लीनिक द्वारा 90 महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 76 महिलाओं को मुफ्त दवा एवं 12 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया। दाई दीदी क्लीनिक का संचालन प्रतिदिन वार्ड के अलग अलग इलाको में किया जाता है एवं जिसका लाभ सभी महिलाओं एवं बच्चों द्वारा लिया जा सकता है। दाई दीदी क्लीनिक विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित किया जा रहा है जिसमें समस्त कर्मचारी जैसे डॉक्टर, लैब टेक्निशन, नर्स, फार्मासिस्ट सभी महिला है, जिससे महिलाएं अपना प्रॉब्लम बिना किसी हिचकिचाहट के अच्छे से बता सकती है।
इस शिविर में न केवल बीमारियों का इलाज किया गया बल्कि महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया गया ।
उल्लेखनीय मरीजों के उदाहराण –
1. आफ़रीन ख़ान (18/महिला )
सिकल सेल अनीमिया से ग्रसित थीं। इन्हें कमजोरी थी डॉक्टर द्वारा इनका खून जाँच करने पर इनमें खून की कमी पाई। दाई दीदी की टीम के द्वारा उचित देखभाल एवं इलाज के बाद अब इनके तबियत में सुधार हुआ है और खून की मात्रा भी बढ़ गई है।
2. सलमा बेगम (46/महिला )
उन्हें हाइपर टेंशन एवं कमजोरी की समस्या थी जिसकी जानकारी उन्हें दाई दीदी क्लिनिक के शिविर में हुई । नियमित इलाज और परामर्श के बाद अब उनका स्वास्थ्य स्थिर हैं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट क्रमांक 02 दाई दीदी क्लिनिक के कर्मचारी इस शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाते है :
* एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर – काजल शर्मा
* डॉक्टर – डॉ. तिलेश्वरी वर्मा
* लैब टेक्निशियन – प्रियंका यादव
* फार्मासिस्ट – नंदिनी साहू
* नर्स – नेहा निर्मलकर
Leave a Reply