
बिलासपुर। प्रार्थी मीना सिंह ठाकूर निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.04.2025 से 08.04.2025 के दरमियानी राहूल सिंह के द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोडकर 01 घरेलू गैस सिलेण्डर,01 नग सिलिंग पंखा, 02 नग प्लास्टिक कुर्सी, 150 कि.ग्रा. चावल को चोरी किया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल सिंह को तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी मश्रूका 01 घरेलू गैस सिलेण्डर,02 नग प्लास्टिक कुर्सी, 12 कि.ग्रा. चावल को आरोपी के घर से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफतार आरोपी:-
01 राहुल सिंह ठाकुर पिता स्व नरेश सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष साकिन बिरकोना थाना कोनी हामु. जतिया तालाब के आगे पन्ना नगर मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
जप्त मश्रूका
01 एक नग घरेलु गैस सिलेंडर
02 चावल 12 कि.ग्रा.
03 प्लास्टिक कुर्सी 02 नग