बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के एक बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि केरल में भारी बारिश हो रही है। इस बीच, बंगाल की खाड़ी में सीजन का पहला चक्रवाती तूफान भी उठा है। इसे रेमल नाम दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा। मौसम विभाग ने बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठ रहा यह चक्रवाती तूफान 26 मई (शनिवार) को एक गंभीर चक्रवात के रूप में पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश के तटों से टकरा सकता है।
शनिवार को ही बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है। आशंका है कि चक्रवाती तूफान रेमल के कारण मतदान में बाधा आ सकती है।
मौसम विभाग ने आगे बताया कि चक्रवात के कारण 25 मई को पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और बांग्लादेश में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है।