देश-विदेश: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में दोषी करार दिया गया है। जिससे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है।
बता दें कि, स्थानीय अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को भी इस केस में इतने ही साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं। इमरान खान का दल इस चुनाव में ढेर सारी चुनौतियों के बीच ताल ठोंक रहा है। सायफर केस एक डिप्लोमैटिक डॉक्यूमेंट से जुड़ा मामला है।