दुर्ग: लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दुर्ग और बेमेतरा जिले के प्रशिक्षणार्थियों के लिए मतगणना प्रशिक्षण 16 मई को प्रातः 10 बजे से बीआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है। मतगणना प्रशिक्षण सात चरणों में आयोजित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार पहला चरण प्रातः 10.30 बजे रिसोर्स पर्सन एनएलएमटी श्रीमती गीता दीवान द्वारा काउंटिंग प्लान एंड लॉजिस्टिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरा चरण प्रातः 11.30 बजे सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार वर्मा द्वारा काउंटिंग प्रोसिजर ईवीएम एंड वीवीपैट के संबंध में तीसरा चरण दोपहर 12.30 बजे सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा काउंटिंग प्रोसिजर ईटीपीबीएस एंड पोस्टल बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। चौथा चरण अपरान्ह 2.15 बजे वीवीपैट काउंटिंग डिमोंस्ट्रेशनए पांचवा चरण अपरान्ह 3 बजे इनकोर काउंटिंग, छठवां चरण अपरान्ह 4 बजे परिणाम घोषणा एवं सातवां चरणअपरान्ह 4.30 बजे इंडेक्स कार्ड के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।