
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देशानुसार जोन 10 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल के नेतृत्व में बड़े बकायादारों द्वारा बकाया राशि अदा नहीं किये जाने के कारण सीलबन्द की कार्यवाही की गयी है. सहायक राजस्व अधिकारी ने जानकारी दी है कि आज नगर निगम जोन 10 राजस्व विभाग की टीम द्वारा वार्ड नम्बर 53 के देवपुरी क्षेत्र में बड़े बकायादारों की सम्पतियों पर सीलबंद की कार्यवाही की गयी है.अनूप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, एकता अग्रवाल देवपुरी स्थित ट्रेक्टर डीलर व्यवसायिक उपयोगकर्त्ता भूमि, नवीन सिंघानिया, नीतू,नवीन, उर्मिला, राजकुमार, प्रवीण, वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक बकाया राशि 32 लाख 94 हजार 675 रूपये का बकाया अदा नहीं करने पर 5 गोडाउन को सीलबंद करने कार्यवाही की गयी है.हरीश अग्रवाल, हरिनारायण अग्रवाल द्वारा टाइल्स फैक्ट्री टिसाफऱ,सचिन इंटरप्राइजेस, जलाराम इंटर प्राइजेस द्वारा खिलौना फैक्ट्री का बकाया अदा नहीं किये जाने पर सीलबंद की कार्यवाही की गयी है.