Raipur
मतदाता जागरूकता के लिए निगम अधिकारियों और कमर्चारियों ने ली शपथ
मतदाता जागरूकता के लिए निगम अधिकारियों और कमर्चारियों ने ली शपथ
रायपुर । रायपुर नगर निगम के अधिकारियों और कमर्चारियों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता करने की शपथ ली। निगम मुख्यालय भवन सहित निगम के सभी 10 जोनों, फिल्टर प्लांट और मोटर कर्मशाला में भी मतदान हेतु शपथ ली गई। साथ ही नागरिकों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। निगम मुख्यालय भवन में हुए कार्यक्रम में अपर आयुक्त द्वय राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विनोद पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही उपायुक्त कृष्णा खटीक समेत कर्मचारी शामिल हुए।