रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दुखद घटना घटी है. रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई है. वहीं वीआईपी सुरक्षा कंपनी का Apc घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि vip सुरक्षा कंपनी के Apc राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे. इस दौरान पिस्टल से एक्सीडेंटल फायरिंग हुई. जिससे गोली APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में लगी और मौत हो गई है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
Leave a Reply