Hindi newsPoliticsराजस्थानराज्य

निर्धारित मापदण्ड पूरा करने पर बांदीकुई में उप परिवहन कार्यालय खोलने पर विचार -परिवहन मंत्री

जयपुर: परिवहन मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड पूरा करने पर विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई में उप परिवहन कार्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवीन उप परिवहन कार्यालय खोलने के लिए उस उपखण्ड, नगर पालिका क्षेत्र अथवा कस्बे की जनसंख्या कम से कम 75 हजार होने तथा राजस्व जिले में संचालित जिला परिवहन कार्यालय से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के मापदण्ड निर्धारित किये गए हैं।

      इससे पहले विधायक श्री भागचन्द टांकड़ा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि उप परिवहन कार्यालय खोलने हेतु परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग द्वारा मापदण्‍ड निर्धारित हैं। उन्होंने इसकी प्रति सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि उप परिवहन कार्यालय खोलने हेतु विभागीय मापदण्‍डों के आलोक में परीक्षण करवाकर आमजन की आवश्‍यकता अनुसार बांदीकुई में उप परिवहन कार्यालय खोले जाने के संबंध में जनहित में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button