आयुक्त ने रोहिणीपुरम तालाब की सफाई को देखा और अच्छी सफाई पर किया संतोष व्यक्त
आयुक्त ने रोहिणीपुरम तालाब की सफाई को देखा और अच्छी सफाई पर किया संतोष व्यक्त
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा नगर निगम क्षेत्र में वर्षा पूर्व तालाब की सफाई के अभियान का प्रतिदिन नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। आज इस क्रम में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 5 के डीडी नगर वार्ड के तहत रोहिणीपुरम तालाब के सफाई के अभियान का निरीक्षण जोन 5 जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा की उपस्थिति में किया । नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोहिणीपुरम तालाब में विगत 3- 4 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रोहणीपुरम तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार तालाब की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिष्चित करने कहा । आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरो को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देष दिये है।