सेग्रिगेशन का फीडबैक लेने नागरिकों के पास पहुंचे कमिश्नर
सेग्रिगेशन का फीडबैक लेने नागरिकों के पास पहुंचे कमिश्नर
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज सुबह डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में नागरिकों के घर – घर जाकर गीला और सूखा कचरा अलग -अलग लेने के कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से फीडबैक भी लिया। नागरिकों से मतदाता पर्ची प्राप्त हुई कि नहीं इसकी भी जानकारी ली।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि आज सुबह कमिश्नर श्री मिश्रा ने डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में घर – घर जाकर सूखा और गीला कचरा अलग – अलग लेने के कार्य का निरीक्षण किया। इस बारे में उन्होंने नागरिकों से चर्चा भी की। साथ ही मतदाता पर्ची मिलने या नहीं मिलने की भी जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने बूढ़ापारा स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन पॉइंट का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों से कचरा कलेक्शन के बाद सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट से सूखा और गीला कचरा संकरी कलेक्शन पॉइंट में अलग – अलग पहुंचाने हेतु दो जेडएचओ नियुक्त करने के निर्देश दिए। मुख्यालय में तैनात जेडएचओ बरोन बंजारे और भूषण ठाकुर को इसकी जिम्मेदारी दी गई। दोनों को 5 – जोनों का काम हर दिन देखने तथा एक दिन संकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड का काम भी देखने के निर्देश दिए गए हैं।