Hindi newsPoliticsराजस्थानराज्य
राज्य में CNG-PNG आधारभूत संरचना का होगा विस्तार
जयपुर: राज्य में सीएनजी- पीएनजी आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने कवायद आरंभ की है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री के विशेष शासन सचिव श्री संदेश नायक ने प्रदेश में कार्यरत सीजीडी संस्थाओं के साथ वर्चुअली बैठक कर बताया कि राज्य सरकार का प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी सेवाओं के विस्तार पर खास फोकस है। राज्य सरकार द्वारा सीजीडी पॉलिसी भी तैयार की जा रही है ताकि प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं का बिना किसी अवरोध के तेजी से विस्तार हो सके।
अतिरिक्त निदेशक, पेट्रोलियम श्री अजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट घोषणा में प्रदेश में एक लाख सीएनजी कनेक्शन जारी करने और 2 हजार किमी पाईप लाईन बिछाने की घोषणा की है। एमडी आरएसजीएल श्री रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत सीजीडी संस्थाओं को सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं के विस्तार के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने में सहयोग और समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई और धरातल स्तर पर आने वाली समस्याओं की पहचान करने के साथ ही उसके समाधान के संभावित विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया।
राज्य की सीजीडी पॉलिसी में सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं के विस्तार के लिए सीजीडी संस्थाओं द्वारा पाईप लाईन बिछाने से लेकर सीएनजी स्टेशन स्थापित करने, अन्य आधारभूत ढांचा विकसित कर अधिक से अधिक पाईप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन, व्यवसायिक और औद्योगिक संस्थानों को सीएनजी- पीएनजी गैस सप्लाई से जोड़ने आदि कार्यों के निर्बाध संचालन में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर उन्हें पॉलिसी डाक्यूमेंट तैयार कर दूर कराने पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग श्री विवेक रंजन, डीएम आईटी श्री गगनदीप राजोरिया, उप निदेशक पेट्रोलियम श्री मोहन कुमावत व श्री रोहित मल्लाह, टोरेंट गैस के श्री शैलेष शर्मा और श्री शोभित सक्सैना, आईओसीएल के श्री राकेश प्रजापत, आईजीएल के श्री नितिन वैष्णव, एजीएण्डपी से श्री सोमिल गर्ग, श्री योगेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।