
रायपुर। “हेल्थ चेकअप कराइये और मौका पाइये दुबई जाने या टू-व्हीलर जीतने का” जैसे लुभावने विज्ञापन को लेकर रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने इटसा हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ ने इसे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नियमों और नर्सिंग होम एक्ट का सीधा उल्लंघन बताया है।

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी डॉक्टर या चिकित्सा संस्था प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के विज्ञापन नहीं दे सकती। स्वास्थ्य सेवाओं को पुरस्कार, लॉटरी या अन्य प्रलोभनों से जोड़ना अनैतिक और नियम विरुद्ध है।

सीएमएचओ कार्यालय का कहना है कि इस तरह के प्रचार से मरीजों को गुमराह किया जा सकता है और चिकित्सा पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचती है। नोटिस में इटसा हॉस्पिटल से निर्धारित समय-सीमा में जवाब मांगा गया है, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से बचने के निर्देश भी दिए गए हैं।


