रायपुर। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिषन शाखा द्वारा जोन 1:के तहत बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 के तिलक नगर में महिलाओं हेतु स्वच्छता परमो धर्म: थीम पर आधारित रंगोली, महेंदी स्पर्धा रखवाई और स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया. निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता गजाराम कँवर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 के गुढ़ियारी दही हांडी मैदान में मानव श्रृंखला जनसहभागिता से बनाकर जन – जन को स्वच्छ नगर का सकारात्मक सन्देश दिया. वहीं जोन 1 द्वारा वार्ड 16 के शिवानंद नगर में डैजल स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टॉफ, जोन 1 के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित दिलवाई और स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश जन – जन को दिया.
Leave a Reply