रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में नगर पालिक निगम के 10 जोनों के तहत 70 वार्डों के क्षेत्र में सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का संचालन सुचारु रूप से करने का कार्य नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर किया जा रहा है. निगम जल विभाग के रावणभाठा फिल्टरप्लांट में सभी कर्मचारी निरन्तर ड्यूटी पर रहकर शहरवासियों को सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैँ. सफाई व्यवस्था भी सुचारु रूप से दी जा रही है. प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल को दृष्टिगत रखकर सफाई कार्य सभी जोनों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से सुचारु रूप से दिलवाने कार्य जोन कमिश्नरों द्वारा आयुक्त के निर्देशानुसार किया जा रहा है. सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.
Leave a Reply