Raipur
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन बाद साइंस कॉलेज मैदान की सफाई
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन बाद साइंस कॉलेज मैदान की सफाई
रायपुर। आज राजधानी शहर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित हजारों नागरिकों ने योगाभ्यास किया.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय आयोजन के तत्काल पश्चात आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई मित्रों की सहायता से विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की गयी.भव्य आयोजन के तत्काल पश्चात साइंस कॉलेज मैदान में स्वच्छता कायम होने को लेकर नागरिकों ने नगर निगम स्वास्थ विभाग की टीम के त्वरित कार्य की सराहना की.