रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में निरन्तर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. आज नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 के तहत बाबू जगजीवनराम वार्ड नम्बर 53 के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन तांड़ी की उपस्थिति में किया. वार्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जगह – जगह भारी गंदगी पाए जाने पर स्थल निरीक्षण के दौरान इस पर अपनी गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जोन स्वास्थ्य अधिकारी को बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार पवन साहू को तत्काल नोटिस देकर उनसे वार्ड क्षेत्र में तत्काल सफाई करवाकर गंदगी को तत्काल उठवाना सुनिश्चित करवाने एवं सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 15000 रूपये का जुर्माना करके उन्हें भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिये है.
Leave a Reply