क्रिसमस की चमक, बबीता जी ने पूरी की बकेट लिस्ट

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता कृष्णा अय्यर के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता इन दिनों फेस्टिव सीजन का आनंद देश से बाहर यूरोप में उठा रही हैं। मुनमुन अपनी लंबे समय से चली आ रही बकेट लिस्ट की ख्वाहिश को पूरा करते हुए यूरोप के खूबसूरत शहर बुडापेस्ट में छुट्टियां मना रही हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में मुनमुन दत्ता बेहद एलिगेंट अंदाज में नजर आ रही हैं। बेज कलर के लॉन्ग फॉक्स-फर कोट, हल्के मेकअप और रेड लिपस्टिक में उनका लुक खासा आकर्षक लग रहा है। खुले बाल, मफ्लर और क्रिसमस मार्केट की जगमगाती लाइट्स ने उनके लुक को और भी खास बना दिया है।
तस्वीरों के साथ मुनमुन ने कैप्शन में लिखा कि यूरोप में क्रिसमस मनाना उनके लिए बेहद खूबसूरत और यादगार एहसास है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

