
रायपुर। चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति आज़ाद सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब, जोरापारा रायपुर ने गणेश उत्सव महापर्व के अवसर पर छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। वार्ड और मोहल्ले के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्लब अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा है और इस वर्ष इसकी स्थापना का 98वाँ वर्ष पूरा हो रहा है। इसी उपलक्ष्य में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भगवान गणेश की पारिवारिक प्रतिमा भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और श्री गणेश की स्थापना की गई। प्रतिमा स्थल को कैलाश पर्वत की आकर्षक झांकी और विद्युत सजावट से सजाया गया है।
गणेश उत्सव के पूरे दस दिनों तक प्रतिदिन शाम 7 बजे भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी लगातार चल रही है। इसी कड़ी में 30 अगस्त की रात आयोजित बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने अलग-अलग किरदारों की पोशाक पहनकर मंच पर अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
इस अवसर पर समिति की महिला मंडल, युवक मंडल, बालिका मंडल, वरिष्ठ सदस्य और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।