छोटे नवाब इब्राहिम अली जल्द ही हिंदी सिनेमा में रखेंगे कदम, ओटीटी पर रिलीज यह फिल्म

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म ‘नादानियां’ है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एलान
इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए दी है। पोस्ट में लिखा है, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। देखिए नादानियां, जल्द ही आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
जुनैद की राह पर इब्राहिम
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी स्टारकिड को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत भी दिखे थे। ‘नादानियां’ की बात करें तो फिल्म को धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है।