छावा’ धीमी गति के साथ 600 करोड़ का आंकड़ा छूने को पहुंचा

मार्च महीने के आखिर में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक सलमान खान की ‘सिकंदर’ और दूसरी मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान।’ दोनों ही फिल्मों को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ‘सिकंदर’ ने जहां रिलीज के आठवें दिन यह आंकड़ा छुआ वहीं, ‘एल 2 एम्पुरान’ ने इसे 13वें दिन हासिल किया। दूसरी ओर ‘छावा’ धीमी गति के साथ 600 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया?
सिकंदर
सलमान खान की ‘सिकंदर’ से फैंस को काफी उम्मीद थी। ईद पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ रुपये और तीसरे दिन फिल्म सीधे 19.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर आ गई। इसके बाद लगातार इसकी कमाई में गिरावट जारी है। फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस से 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
600 करोड़ के बेहद करीब ‘छावा’
विक्की कौशल की ‘छावा’ 600 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने अब तक कुल 599.15 कलेक्शन किया है। फिल्म महज 85 लाख की दूरी पर है। अब देखना है कि यह कलेक्शन फिल्म कितने दिनों में पूरा करती है। मंगलवार को इसने बॉक्स ऑफिस से 35 लाख रुपये की कमाई की है।