उत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़धर्म

छत्तीसगढ़ के जिन जगहों में भगवान राम के कदम पड़े हैं, उस पवित्र स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जायेगा : सीएम साय

पहले उन्होंने रायपुर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

रायपुर: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड में आयोजित ‘हमर भांचा राम’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने रायपुर स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सभी रामभक्तों एवं विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के कदम छत्तीसगढ़ में जिन जगहों पर पड़े है, वहां पर व्यवस्थित तरीके से पर्यटनस्थल के तौर पर उसे विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन भी कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। आज 500 सालों के संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ के भाँचा राम की जन्मस्थली अयोध्या के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई है। छत्तीसगढ़ की यह पावन धरा माता कौशल्या की जन्मभूमि है और भगवान श्री राम का ननिहाल है। पूरे छत्तीसगढ़ आज राममय हो गया है और सर्वत्र उल्लास का वातावरण छाया हुआ है।

बता दें कि, भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से हमारी सरकार की ओर से चावल, सब्जी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों की टीम भेजी गई है। छत्तीसगढ़ की तरफ से अयोध्या में अभी 2 महीने तक भंडारा भी चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है कि माता कौशल्या का एक मात्र मंदिर छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में स्थित है। इसलिए भांचा राम की प्राण प्रतिष्ठा का यह गौरवपूर्ण झण हम सब के लिए और भी अविष्मरणीय हो जाता हैं। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायकगण गुरू खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, अजय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने कार्यक्रम में रामगाथा पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button