
छत्तीसगढ़ में नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान अगले 48 घंटों में 1°C से 3°C तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर की स्थिति बन जाएगी।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी और शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया और जशपुर जैसे इलाकों में रात व सुबह ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की धूप रहेगी और तापमान लगभग सामान्य बना रहेगा। राजधानी रायपुर समेत अन्य हिस्सों में भी रात का पारा तेजी से नीचे आने लगा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में गिरावट के बाद कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रह सकता है। साथ ही नागरिकों को सर्दी से बचाव के उपाय करने और विशेष रूप से बुजुर्गों व बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।


