छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान, अपराधियो पर गुप्त निगरानी

रायपुर। रेलवे स्टेशन रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सहायक सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./रायपुर- 2 के साथ रेलवे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी व बल सदस्य तथा शासकीय रेल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

1. रेलवे स्टेशन रायपुर में यात्रियो की सुरक्षा व संरक्षा के मददेनजर प्लेटफॅार्म में रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस के साथ चेकिंग किया गया इस दौरान अवांछनीय तत्वो को रेल परिसर से बाहर किया गया।
2. डाॅग स्काॅड रायपुर के द्वारा स्टेशन, वेटिंग हाॅल, टेªन तथा पार्सल सामानो का गहन चेकिंग किया गया।
3. यात्री गाडियो में ओबीएचएस स्टाॅफ, कोच अटेण्डर, पेन्ट्रीकार स्टाॅफ को चेकिंग किया गया एवं समझाईस दिया गया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल शासकीय रेल पुलिस एंव कार्यरत टीटीई को देने के लिये समझाईस दिया गया है।
4., स्टेशन में कार्यरत कुलियो ,पार्किग कर्मचारियो को भी जागरूक किया गया है कि स्टेशन व स्टेशन परिसर में यदि किसी संदिगध लावारिस वस्तु व व्यक्ति दिखाई दे तत्काल इसकी सूचना देवे।
5. रेलवे स्टेशन रायपुर में स्थित बैगेज स्कैनर, में तैनात जवानो को यात्री सामानो का चेकिंग करने हेतु आवश्यक समझाईस देते हुये चेकिंग करने हेतु कहा गया एवं अनुपालन करते हुये यात्रियो के सामानो का विशेष चेकिंग किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोेका जा सके
6. सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से स्टाॅफ के द्वारा संदिगध गतिविधि एवं संदिगध व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जा रही है एवं तैनात स्टाॅफ को भी अधिक संतर्ककता बरतने के लिये निर्देशित किया गया है।
7. स्टेशन में तैनात स्टाॅफ एवं अधिकारियो द्वारा सभी आने-जाने वाली गाडियो को चेक किया जा रहा है।
8. 27.04.2025 को अधिकारी एवं बल सदस्यो द्वारा रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत अभियान चलाकर रेल अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही जारी है।
9. स्टेशन में कार्यरत टीटीई के साथ मिलकर टिकट चेकिंग भी की जा रही है ताकि अनाधिकृत प्रवेश को रोका जा सके एवं अवांछित तत्वो पर निगरानी रखी जा सके।
10. स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में टास्क टीम द्वारा अपराधियो पर गुप्त निगरानी रखी जा रही है साथ ही साथ विशेष परिस्थिति हेतु क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है।
11. माउटिंग/डिसमाउटिग के दौरान सभी स्टाॅफ को डयूटी के दौरान अधिक सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button