
चंदू चैंपियन इन दिनों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है थी बॉक्स ऑफिस का सूखा यह फिल्म खत्म कर देगी, लेकिन यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म के कलेक्शन के आकंड़े उत्साहजनक नहीं कहे जा सकते। वहीं, मुंजा टिकट खिड़की पर ठीक ठाक प्रदर्शन करने में सफल रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा मिस्टर और मिसेज माही सिनेमाघरों को अलविदा कहने के लिए तैयार नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने मंगलवार को कितनी कमाई की।
चंदू चैंपियन
चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके कबीर खान ने किया है। हालांकि, उनकी पिछली फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद कबीर चंदू चैंपियन लेकर आए हैं, लेकिन यह फिल्म भी कलेक्शन के मामले में काफी कमजोर नजर आ रही है।
सोमवार को इस फिल्म की कमाई रविवार के मुकाबले 48.72 फीसदी कम हुई। चौथे दिन फिल्म ने महज पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, ताजा आंकड़ों के अनुसार पांचवें दिन इस फिल्म ने तीन करोड़ 16 लाख रुपये बटोरे। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 29.67 करोड़ रुपये हो गई है।
मुंजा
अभय वर्मा और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म मुंजा लोगों पर अपना जादू चलाने में सफल हो गई है। इस फिल्म के कमाई के आंकड़े बजट के हिसाब से संतोषजनक माने जा सकते हैं। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 35.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ बरकरार है। 12वें दिन इस फिल्म ने तीन करोड़ 31 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 62.37 करोड़ रुपये हो गई है।