
रायपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन कैरियर ब्लूम द्वारा 19 अप्रैल को किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रसिद्ध शिक्षाविद और हस्तियां कैरियर मार्गदर्शन युवाओं को देंगे। रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुभारंभ होगा। कैरियर ब्लूम की संचालक श्रीमती नेहा जैन ने बताया कि 12 वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद ज्यादातर युवा अपने कैरियर को लेकर कंफ्यूज रहते है, उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सभी समस्याआंे का समाधान मिलेगा और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंडिया लेवल की यूनिवर्सिटीज आ रही है, प्रदेश व देश के प्रसिद्ध हस्तियां एवं शिक्षाविद छात्राओं का मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्याख्यान देने के लिए अविनाश ग्रुप के एमडी श्री आनंद सिंघानिया, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के संचालक श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, एप्पल प्रोडक्ट मैनेजर हावर्ड स्पीकर श्री सिद्धार्थ राजहंस, टचस्टोन ग्रुप के एमडी श्री रोहित पारख, रिसिप्ट गुड की चीफ आॅफिसर ईशा झवर, ज़ौफ़ फूड के काॅ-फाउंडर श्री आकाश अग्रवल्ला एवं आर्यन कटारिया शामिल होंगे। इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। जिसमें एप्पल का आईपैड दिया जाएगा।