रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की बैठक विभाग के भारसाधक सदस्य सुन्दर लाल जोगी की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्य एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार, जोन 7 अध्यक्ष मनी राम साहू, पार्षद रवि धु्रव, सीमा विष्णु बारले, धनेष बंजारे, अनवर हुसैन, प्रकाष जगत, विभाग की प्रभारी अधिकारी उपायुक्त कृष्णा खटीक, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में हुई।
बैठक में सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि जोनो से पात्र आवेदको के प्रकरण शीघ्र तैयार कर नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र हेतु आवष्यक कार्यवाही करने प्रेषित करना सुनिष्चित करें। वहीं निर्देषित किया गया कि अपात्र आवेदको को नियमानुसार सूचना इस संबंध में प्रक्रिया के तहत प्रेषित करने शीघ्र कार्यवाही की जाये।
Leave a Reply