कान फिल्म फेस्टिवल : रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही सिने हस्तियां

कान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। दुनियाभर की सिने हस्तियां वहां पहुंची हैं और रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं। भारतीय सितारे भी अपने अंदाज से छाए हुए हैं। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया। वहीं, अदिति राव हैदरी भी साड़ी पहन कान में पहुंचीं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं। अदिति राव हैदरी लाल रंगी का साड़ी पहन कान में पहुंचीं। वे पारंपरिक लुक में नजर आईं। साड़ी के साथ माथे पर लाल बिंदी के साथ सिंदूर से उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया। शादी के बाद पहली बार अदिति को किसी आयोजन में सिंदूर लुक में देखा गया है।पति सिद्धार्थ ने लुटाया दिल
अदिति राव हैदरी के कान फिल्म फेस्टिवल के दोनों ही लुक शानदार हैं। सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। अदिति के पति व एक्टर सिद्धार्थ ने अदिति के पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने अदिति की के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘हमेशा की तरह खूबसूरत’। वहीं, यूजर्स भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सिंदूर ने आपकी खूबसूरती और बढ़ा दी है’। एक यूजर ने लिखा, ‘सिंदूर आप पर जंच रहा है। लाल साड़ी में क्या खूब लग रही हैं आप’।