LIFE STYLESटेक - ऑटोतकनीकीराज्य

Sonet और Seltos SUV को खरीदना हुआ महंगा

Sonet और Seltos SUV को खरीदना हुआ महंगा

मशहुर कार निर्माता कंपनी किया की एसयूवी अब महंगी हो गई हैं. किया इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की कीमतें भारत में बढ़ा दी हैं. इसकी कीमतों में 19 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है. प्राइस हाइक के बाद अब किया की सेल्टोस भारत में 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू है. किया की सिर्फ सेल्टोस ही नहीं बल्कि किया ने अपनी सोनेट एसयूवी (Sonet SUV) की भी कीमतें इस महीने से बढ़ा दी हैं. इसके भाव में अधिक इजाफा हुआ है और ये 27 हजार रुपये तक महंगी हुई हैं.

Kia Sonet के किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी

किआ की सोनेट एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके HTE(O) पेट्रोल 1.2 मैनुअल की कीमत में 9900 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं टॉप वेरिएंट एक्‍स लाइन 1.0 टर्बो पेट्रोल डीसीटी की कीमत में 17 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं. SUV के HTX डीजल MT वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्‍यादा 27 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Kia Seltos के किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी

सोनेट के साथ ही सेल्‍टॉस की कीमतों को भी बढ़ाया गया है. इस एसयूवी की कीमत में 19 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं. एसयूवी के मिड वेरिएंट HTX डीजल iMT में सबसे ज्‍यादा कीमत बढ़ाई गई है. सोनेट की तरह इसके भी बेस वेरिएंट की कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसके X-Line DCT वेरिएंट की कीमत में सबसे कम दो हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button